Gonda News:सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
संवाददाता
गोण्डा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के गौरा चौकी-मसकनवा मुख्य मार्ग पर पिकप ने मोटर साइकिल की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। चालक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर रविवार की सुबह बाइक सवार दो युवक मसकनवा की तरफ आ रहे थे। मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर भोपतपुर बाजार के निकट तेजपुर गेट के पास गौराचौकी की तरफ जा रही एक पिकप ने अनियंत्रित होकर मसकनवा की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार अशोक कुमार वर्मा (40) निवासी मैदहा तेजपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक पर सवार युवक अतुल कुमार चतुर्वेदी (24) पुत्र निवासी मैदहा तेजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि जिला अस्पताल में युवक दूसरे युवक की भी मौत हो गई। एसओ ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।