Gonda News:स्पोर्ट किट पाकर खिले मंगल दल के युवक व युवतियो के चेहरे
विधायक पल्टू राम व कैलाश नाथ शुक्ल तथा डीएम ने सौंपा स्पोर्ट्स किट
संवाददाता
बलरामपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से सशक्त युवा सशक्त समाज अभियान के तहत युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों के युवक मंगल दल से वर्चुअल संवाद किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा युवक मंगल दल से युवा वर्ग को नशा मुक्त करने हेतु अभियान चलाए जाने, गांवों में साफ सफाई अभियान चलाने, खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने हेतु कार्य किए जाने की बात कही गई। इस अवसर पर जनपद में एनआईसी सभागार में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन को विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली व उपस्थित मंगल दल के युवक एवं युवतियों द्वारा सुना गया। इस अवसर पर उपस्थित विधायक गण द्वारा ग्राम पंचायत बैजपुर, शेखरपुर व रैगांवा में गठित तीन युवक मंगल दल तथा दो महिला मंगल दल को खेलकूद सामग्री वितरित की गई। खेल सामग्री पाकर युवक व महिला मंगल दलों के युवक व युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 389 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की जाएगी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक रजा इमाम रिजवी, शांति प्रसाद शुक्ल, ठाकुर प्रसाद पांडे, अशोक तिवारी सहित चयनित मंगल दलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
यह भी पढें : किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो यहां करें शिकायत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310