Gonda News:स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान

संवाददाता

गोण्डा। अंतरजनपदीय स्थानांतरण का लाभ प्राप्त साथियों के सम्मान में यूटा रुपईडीह द्वारा बीआरसी रुपईडीह के परिसर में शुभकामना व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती गीता त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी रुपईडीह अश्विनी प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के सचित्र पर माल्यार्पण व पूजन किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती गीता त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन में आकर काफी प्रसन्नता की अनुभूति हुई ऐसे आयोजन अवश्य होने चाहिए जिससे की यहां सेवा दे चुके शिक्षकों में क्षेत्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहे। इसके साथ हीं श्रीमती त्रिपाठी ने सभी स्थानांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को शुभकामनाएं दी। खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि विदा हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को रिलीविंग के समय बीआरसी स्तर पर कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी। बीईओ ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग से अपने विद्यालयों में अध्यापन कार्य करें। वे किसी भी विभागीय समस्या के निराकरण के लिए वे सदैव उपलब्ध हैं। कार्यालय स्तर से किसी भी शिक्षक/शिक्षिका का अहित नहीं होने दिया जायेगा। वहीं स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने कार्यकाल के दौरान हुए खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए कुछ तो काफी भाव विभोर हो गए।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए स्थांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को यह आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर रिलीविंग से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा। संगठन के एकमात्र ध्येय ‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूटा का संघर्ष निरंतर जारी है’ का उद्घोष करते हुए जिलाध्यक्ष ने पुनः अपना संकल्प व्यक्त किया कि किसी भी शिक्षक-शिक्षिका का किसी भी स्तर पर किसी भी रूप में शोषण नहीं होने दिया जायेगा। आयोजन समिति द्वारा विदा हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का माल्यार्पण करके स्मृति चिह्न व उपहार प्रदान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामना प्रेषित की गयी।उपस्थित गणमान्य अतिथियों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत तिवारी (जिला संरक्षक), आत्रेय मिश्रा (जिला महामंत्री), बृजभूषण पांडेय (जिला संगठन मंत्री), अरुण मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष रुपईडीह धर्मेंद्र तिवारी, महामंत्री कृष्ण गोपाल मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, नवीन चंद, लल्लन तिवारी, पंकज तिवारी, राकेश कन्नौजिया, संजीव मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लापरवाह CDPO होंगे बर्खास्त, नोटिस जारी, एक को प्रतिकूल प्रविष्टि

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!