एसपी के निर्देश पर इटियाथोक थाने में अभियोग पंजीकृत
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ते ही आम लोगों की उपस्थिति सोशल मीडिया पर बढ़ने लगी है। कुछ लोग सोशल मीडिया को नफरत फैलाने का माध्यम से बना रहे हैं। इसी प्रकार से एक व्यक्ति के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में इटियाथोक थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसपी ने जिले की सोशल मीडिया टीम को सतर्क कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा व बलरामपुर के विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय ने एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें कहा गया था कि बीते दिनों क्षेत्र के धर्मेई गांव में एक महायज्ञ में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उस दौरान सभी ने जय श्री राम का नारा लगाया और उसका वीडियो भी बनाया गया, जो वायरल हुआ। कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने शिवम पाण्डेय को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप में इनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। चौराहे पर इनको गाली दी गई और इनके बैनर पोस्टर भी फाड़े गए। पाण्डेय ने पत्र में कहा कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है। लोगों के इस कृत्य से उनको छवि धूमिल हुई है। शिवम पांडेय के पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में स्थानीय थाने की पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध धारा 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
एसपी की जनपदवासियों से अपील
एसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान लोग बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। इस पर आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखने के लिए विभाग की टीम को सक्रिय किया गया है। थाने स्तर पर भी ग्राम सुरक्षा समितियां को सक्रिय किया जा रहा है। शीघ्र ही उनके द्वारा इन समितियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर समाज विरोधी या आपत्ति जनक सामग्री पोस्ट किए जाने पर स्क्रीन शाट के साथ सम्बंधित थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी को जरूर अवगत कराएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : साइबर सेल ने वापस करायी रकम, पीड़ित ने कहा धन्यवाद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
