पहले डोज वाले 2575 हेल्थ केयर वर्कर्स को दी गयी टीके की दूसरी डोज
20 जगहों पर 31 टीकाकरण सत्र हुए आयोजित, 4192 के सापेक्ष 2844 लोगों को लगा टीका
संवाददाता
गोण्डा। कोविड-19 टीके के डोज से अब तक वंचित फ्रंटलाइन कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का एक और तथा अंतिम मौका दिया गया। इसके लिए कर्मियों को यह सहूलियत भी दी गयी कि जो जहां हों, वहीं के नजदीकी टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करवायें और टीका लगवा लें। इस मौके पर शहरी क्षेत्र में 11 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 सत्र समेत कुल 31 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। इस मौके पर 4192 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2844 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में पिछले 28 जनवरी को टीके के पहले डोज वाले से प्रतिरक्षित किये गए 3335 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष 2575 लोगों को टीका लगाकर कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित किया गया। साथ ही अभी तक के अभियान में टीकाकरण से छूटे हुए 857 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए सत्रों पर मॉप अप राउंड भी चलाया गया। इसमें से 88 हेल्थ केयर वर्कर्स व 181 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह गौतम व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में लगाये गए टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर टीके की दूसरी डोज ली और टीके का प्रतिकूल प्रभाव जानने के लिए आधे घंटे तक ऑबजर्वेशन रूम में रुके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधक रविकांत शुक्ला से टीकाकरण का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया। ऑबजर्वेशन रूम से निकलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ और ठीक हैं। साथ ही कहा कि टीके की दोनों डोज लगवाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद को फिट और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने संदेश दिया कि टीका पूरी तरह तरह सुरक्षित और असरदार है। टीका शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं छोड़ता। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर किसी भी फर्जी व नकली प्रमोशन या मार्कटिंग आदि देखकृसुनकर गुमराह न हों। कोविड वैक्सिन सरकार द्वारा ही उपलब्ध कराया जा रहा है। खुले बाजार में यह उपलब्ध नहीं है, इसलिए अपनी बारी आने तक धैर्य से इंतजार करें। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवराज चौधरी ने बताया कि पिछले माह 29 जनवरी को टीके की पहली डोज से प्रतिरक्षित किये गए 3483 हेल्थ केयर वर्कर्स को आज 26 फ़रवरी को दूसरी डोज दी जाएगी। इस हेतु 22 जगहों पर कुल 29 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाने की कार्ययोजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण भी जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है द्य अगले माह मार्च में तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जायेगा।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
