Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:समाधान योजना में पंजीकरण को खोले गए 41 काउंटर

Gonda News:समाधान योजना में पंजीकरण को खोले गए 41 काउंटर

31 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं उपभोक्ता-रणवीर सिंह

संवाददाता

गोण्डा। बिजली विभाग ने कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं के पंजीकरण की कवायद शुरू कर दी है। वितरण खंड व उपखंड अधिकारी कार्यालयों के साथ ही विभिन्न उपकेंद्रों पर 41 काउंटर खोले गए हैं। यहां दुकानदार, निजी संस्थान व औद्योगिक संस्था संचालक पंजीकरण करा सकते हैं। एकमुश्त समाधान योजना में एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4 (निजी संस्थान) व एलएमवी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं का पंजीकरण होना है। उपभोक्ता बिजली कार्यालयों व उपकेंद्रों पर आसानी से पंजीकरण करा सकें। इसके लिए काउंटर की स्थापना की गई है। पंजीकरण कराकर भुगतान करने पर नवंबर 2020 तक बिजली बिल में लगा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। हालांकि, उन्हें पंजीकरण के वक्त कुल बकाया का 30 फीसद भुगतान करना होगा। गड़बड़ी की आशंका होने पर अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी उसे सात दिनों में दुरुस्त कराएंगे। 31 जनवरी तक पंजीकरण होगा व 28 फरवरी 2021 तक बकाया भुगतान जमा करना होगा। काउंटर की संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है। गुरुवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड दो रणवीर सिंह ने पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता रामस्वरूप ने बताया कि कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के काउंटर की स्थापना कराया गया है। जन सूचना केंद्रों से भी उपभोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं। निर्धारित अवधि में बकाया भुगतान करने पर बिजली बिल पर लगा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जब घर में घुसे बदमाशों से भिड़ गई वृद्धा, छीन लिया तमंचा

Gonda News:समाधान योजना में पंजीकरण को खोले गए 41 काउंटर
RELATED ARTICLES

Most Popular