जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डा राकेश सिंह ने परिक्षेत्रीय जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। वह अपने कैम्प कार्यालय पर कानून व्यवस्था एवं अपराध की मासिक समीक्षा गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर लम्बित सभी प्रकार के जमीनी विवादों व अन्य गम्भीर मामलों की ग्राम वार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। साथ ही शस्त्रों एवं कारतूसों का भौगोलिक सत्यापन कराने कराते हुए गैंगेस्टर के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने थानों एवं पुलिस लाइन के शस्त्रागारों में उपलब्ध शस्त्रों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। आईजी ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में चुनावों में शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने महिला अपराधों में थाना स्तर पर तत्काल कार्यवाही करने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, पुलिस कर्मियों को समय-समय पर थाना/जनपद स्तर पर गोष्ठी कर चुनावों के दौरान ड्यूटियों के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आईजी ने सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी करने एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट अथवा शेयर करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल, पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविंद कुमार मौर्य, प्रतिसार निरीक्षक जनपद गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं पेशकार गिरीश चन्द, पीआरओ विजय प्रताप सिंह, मीडिया सेल के आरक्षी नित्यानंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : प्राथमिक शिक्षकों को दिया गया ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
