Gonda News:सदर तहसील में दलालों की होगी धरपकड़

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीओ के साथ बैठक कर तैयार की रणनीति

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। सदर तहसील परिसर में दलालों का प्रवेश अब मुश्किल होने जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर सूरज पटेल ने क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मी कांत गौतम के साथ बैठक कर प्रभावी रणनीति तैयार किया है। अब ऐसे लोगों की न केवल धरपकड़ की जाएगी, बल्कि उन्हें कानून के हवाले भी किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बैठक में तहसील सदर परिसर की सुरक्षा तथा तहसील में दलालों के प्रवेश पर प्रभावी निगरानी एवं कार्यवाही, कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उप्र सरकार तथा उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों तथा वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद में लागू धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन एवं उस पर प्रभावी कार्यवाही, भूमि विवादों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस के बेहतर समन्वय, सामंजस्य तथा निस्तारण हेतु कार्य योजना शासन के थाना दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस के सफल आयोजन तथा उस पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापूर्ण/सम्यक निस्तारण तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से पुलिस थानों के आधारभूत संरचना में सुधार को लेकर गहन चर्चा की गई। पटेल ने बताया कि व्यवस्था में उत्तरोत्तर सुधार हेतु उनके स्तर से प्रयास शुरू किए गए हैं। उनका प्रयास है कि शासकीय योजनाएं एवं कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले तथा किसी भी फरियादी को अनावश्यक भागदौड़ न करना पड़े। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, निरीक्षक एलआईयू, ट्रैफिक इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 26 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!