संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल की उप श्रमायुक्त श्रीमती रचना केसरवानी ने बताया है कि निर्माण श्रमिकों के उत्तर प्रदेश भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण/नवीनीकरण के लिए निःशुल्क सुविधा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने श्रमिकों से अपील की है कि पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका नवीनीकरण कराया जाना अवशेष है। वह अपना नवीनीकरण आगामी 31 मार्च 2021 तक निशुल्क करा सकते हैं तथा जो निर्माण श्रमिक अभी तक पंजीकृत नही हैं। वह भी उक्त अवधि में निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण से जुडे़ या ईट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक श्रम विभाग गोण्डा के कार्यालय या किसी निकटतम जनसेवा केंद्र पर अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति व विगत वर्ष में कम से कम 90 कार्य करने का नियोजक का प्रमाणपत्र या स्व घोषणा पत्र देकर पंजीकरण करा सकते हैं। नवीनीकरण कराने वालों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उप श्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल ने सभी अपंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वह अपना पंजीकरण करायें और उ.प्र. भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने ने यह भी अपील की कि जन सेवा केंद्र या लोकवाणी निर्धारित प्रोसेसिंग शुल्क रुपये 15 रुपए से ज्यादा मांगा जाए, तो तत्काल बोर्ड के टोल फ्री नंबर, स्थानीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय उप श्रमायुक्त कार्यालय अथवा जिला समन्वयक ज़न सेवा केंद्र को तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।
यह भी पढ़ें : शादी के अगले दिन ही प्रेमिका का भाई बनकर ससुराल पहुंचा प्रेमी, दुल्हन लेकर फरार

