संवाददाता
गोण्डा। विकास खंड परसपुर के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा परसपुर एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके उपरांत नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज किशोर सिंह ने किया। यह जानकारी देते हुए शिक्षक नेता इन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा नगर पंचायत प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, निवर्तमान प्रधान विपिन सिंह उर्फ पिंकू सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सांसद ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से उपस्थित शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निरन्तर निर्वहन करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शैक्षिक कार्यशाला के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड के ब्लरक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक के जिलों के निवासी साथियों को विकास खण्ड परसपुर में शिक्षक के रुप में नियुक्त मिली है। वे किसी संकोच व भय के बिना छात्र हित में अपना सर्वस्व योगदान दें। उनकी समस्त समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी संगठन के सिपाहियों की है। हमारा संगठन आपका सहयोग निरन्तर करेगा। आपको बार-बार कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी पर शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे और संकल्प लिया कि हम सभी लोग अपने अपने विद्यालय को आकर्षक व अनुकरणीय बनाएंगे। कार्यक्रम को नंद कुमार सिंह अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, तिलकराम वर्मा संरक्षक, जितेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष सहित प्रधान संघ के जनपदीय अध्यक्ष राम मूर्ति सिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंमें शिक्षकों को सलाह दी कि सदैव विद्यालय व संगठन में अपनी आस्था बनाये रखें। प्रधान संघ के पूर्व जनपदीय अध्यक्ष राममूर्ति सिंह. तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी ओम प्रकाश पांडेय एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक व राज किशोर सिंह को संघ द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। नवनियुक्त शिक्षकों की सुविधा को देखते हुए सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक द्वारा कार्यशाला के उपरांत प्रांगण में कैंप लगाकर उनके बचत खाते खोले गए।
कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शैक्षिक कार्यशाला में शिक्षक नेता जगन्नाथ सिंह, उपेन्द्र सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्रवण कुमार सिंह, राजेश कुमार दूबे, हरि किशोर सिंह, वेद प्रकाश सिंह, दीपक सिंह, आलोक कुमार सिंह, शिक्षक नेता चन्द्र प्रताप सिंह, श्याम नाथ सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीमती भारती भौमिक, श्रीमती श्वेता सिंह, मुकेश यादव, प्रहलाद पाण्डेय, अजय सिंह, राजेन्द्र यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह, गंगा बक्श सिंह, राहुल सिंह, अजय यादव, भुजंग प्रसाद, अजय प्रताप सिंह, राधेश्याम लहरी, प्रभात कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सत्यव्रत सिंह, मनीष सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी, गणेश प्रताप सिंह, आशीष सिंह, सतेन्द्र सिहं मीडिया प्रभारी, राहुल पाण्डेय, बृजेश कुमार पाण्डेय, कमलापति त्रिपाठी, रंजीत मिश्रा, अजय यादव, राघवेन्द्र आर्या, देवेंद्र शुक्ल, विमल सिंह, दलजीत सिंह, साधन मिश्रा, राहुल पाण्डेय, अभय सिंह, श्यामनाथ सिंह, सीपी सिंह, अशोक पांडेय, महेश सिंह, पंकज निषाद, विमल दूबे, जलील खा, पुष्पेंद्र वर्मा, राज कुमार गौड़, अनुज रस्तोगी, आश मोहम्मद, संदीप वर्मा, विपिन कांत माथुर, राजेंद्र प्रसाद, गया प्रसाद, मुकेश यादव, कमाल मोहम्मद सहित सैकड़ां शिक्षक साथी उपस्थित रहें। कार्यशाला के उपरांत कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सिंह, विष्णु शंकर तिवारी एवं प्रदीप सिंह ने किया। शैक्षिक कार्यशाला में अमित सिंह व अनुज सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया।
यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
