Gonda News:शांतिभंग की आशंका में तीन का चालान

संवाददाता

गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस ने शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर सिराजुद्दीन पुत्र मुस्तफा निवासी गोगे पुरवा मौजा बरडीहा तथा अटल बिहारी व इंद्रजीत तिवारी पुत्रगण सूर्यभान तिवारी निवासीगण ग्राम भवानीपुर उपाध्याय को दप्रसं की धारा 151/107/116 में चालान कर न्यायालय रवाना किया।

error: Content is protected !!