पवन कुमार बने जिलाध्यक्ष तथा नरेन्द्र वर्मा जिला सचिव
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के शाखा गोण्डा का वर्ष 2021 के कार्यकारिणी का निर्वाचन संगठन कार्यालय पर निर्वाचन अधिकारी व क्षेत्रीय सचिव इं रामा जी के देखरेख में संपन्न हुआ। निर्वाचन में सर्वसम्मति से जनपद कार्यकारिणी के साथ ही मण्डलीय कार्यकारिणी का भी चुनाव कराया गया। इं. रामा जी ने बताया कि इं. अनूप कुमार श्रीवास्तव को संरक्षक, इं. पवन कुमार को अध्यक्ष, इं. पीके वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं. अजय कुमार को उपाध्यक्ष, इं. नरेन्द्र कुमार वर्मा को जनपदीय सचिव, इं. केडी वर्मा को संगठन सचिव, इं. अमित पटेल को लेखा निरीक्षक, इं. आरजी अनमोल को वित्त सचिव तथा इं. रितेश वर्मा को प्रचार सचिव निर्वाचित किया गया। उन्होंने बताया कि मण्डल कार्यकारिणी में मंडल अध्यक्ष के पद पर इ.. बीएन यादव तथा मण्डल सचिव पद पर इं. अजय कुमार गुप्ता निर्वाचित घोषित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष इं. पवन कुमार ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्रों में कार्य करने में अवर अभियंताओं को अनेकों प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता संवर्ग की अनेक स्थानीय समस्याएं विद्यमान हैं, जिसका निस्तारण कराना नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्राथमिकता होगी। निर्वाचन कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी अभियंता इं. बीडी यादव व अन्य ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और दी। इस मौके पर इ. नरसिंह नारायण भारती, इं. अजीत, इं. देवेंद्र कुमार प्रजापति, इं. सुनील कुमार, इं. शहाबुद्दीन अली, इं. अनीश पांडेय, इं. लक्ष्मी नारायण यादव, इं. देवता राम, इं. धनंजीव कुमार, इं. गुड्डू यादव, इं. ज्ञानेंद्र चौहान, इं. सूरज प्रसाद, इं. संतोष पाल आदि सभी सदस्य मौजूद रहे ।
यह भी पढें : बैंक प्रबंधक ने फांसी लगाई, दो साल तक जेल में काट चुके हैं सजा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
