Gonda News:लोक विधाओं को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतियोगिता 26 को

सीडीओ की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

संवाददाता

गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल विभाग की महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन में आयोजित हुई जिसमें शासन के निर्देशानुसार लुप्त प्राय हो रही लोक विधाओं को प्रोत्साहित एवं पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी 26 नवम्बर को जनपद स्तर पर एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों सहित स्कूली छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग कर सकेंगी। सीडीओ ने डीओ पीआरडी को निर्देश दिए कि लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, कत्थक, भरतनाट्यम एवं एक्सटेम्पोर (इलोकेशन) आदि विधाओं में अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य (डायट) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य महाविद्यालयों आदि से समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा कलाकारों एवं प्रतिभाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाय। सीडीओ ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आगामी 26 नवम्बर को नगर के टाउन हाल में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता की तिथि से पूर्व 25 नवम्बर की शाम 04 बजे तक जिला युवा कल्याण अधिकारी (विकास भवन कक्ष सं-168) कार्यालय में प्रतिभागी पात्र कलाकार अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने प्रतियोगिता से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागी कलाकारों की आयु 13 से 29 वर्ष के मध्य होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के फिल्मी गीत पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे व कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अभद्रता एवं अश्लीलता की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रतिभागी कलाकारों को अपने कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी साज-सज्जा, कास्ट्यूम, वाद्य यन्त्र आदि साथ में स्वयं लाना अनिवार्य होगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!