Gonda News:लोक अदालत में कुल 1788 वाद निस्तारित, पौने चार लाख का अर्थदण्ड लगा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1788 वाद निस्तारित किये गये। दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों द्वारा 1151 वादों का निस्तारण करते हुए 372240 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडि) रविशंकर गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश राम प्यारे द्वारा 01 वाद, द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट अंगद प्रसाद द्वारा 02 वाद, चतुर्थ अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट श्रीमती मीता कुमारी द्वारा 14 वाद एवं अर्थदण्ड 72000, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी मयंक चैहान द्वारा 55 वाद एवं प्रतिकर राशि 5755000 रुपए, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दुर्ग नारायन सिंह द्वारा 03 वाद, प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कु. आफशां द्वारा 03 वाद, द्वितीय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुश्री शैली रॉय द्वारा 03 वाद, तृतीय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती विनीता विमल द्वारा 01 वाद, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी हरीराम द्वारा 720 वाद एवं अर्थदण्ड .216200 रुपए एवं स्वयं उनके द्वारा 05 वाद निस्तारित करते हुए 3767396 रुपए का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रेलवे विवेक कुमार सिंह द्वारा-169 वाद एवं अर्थदण्ड 100600 रुपए, सिविल जज (जूडि) सुश्री काव्या सिंह द्वारा 03 वाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम स्वेत्सा चन्द्रा द्वारा 39 वाद एवं अर्थदण्ड 12950 रुपए, प्रथम अपर सिविल जज (जूडि) सुश्री कृति किशोर द्वारा 10 वाद एवं अर्थदण्ड .23000 रुपए, तृतीय अपर सिविल जज (जूडि) सुश्री शालीन मिश्रा द्वारा 43 वाद एवं अर्थदण्ड 4190 रुपए, पंचम अपर सिविल जज (जूडि) अभिषेक कुमार सिंह द्वारा 54 वाद एवं अर्थदण्ड 13500 रुपए, स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश्वरी प्रसाद दूबे द्वारा 26 वाद एवं अर्थदण्ड .800 रुपए निस्तारित कर जमा कराये गये। इस प्रकार समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 1151 वादों का निस्तारण करते हुए कुल .372240 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल की गयी। इसके अतिरिक्त स्थायी लोक अदालत के प्रभारी अध्यक्ष रणजीत कुमार पाठक एवं सदस्य अनुराग सिंह विसेन द्वारा कुल 05 वाद, तहसील स्तर पर प्री-लिटीगेशन के माध्यम से कुल 514 वाद तथा बीएसएनएल के 46 मामले एवं समस्त बैंकों द्वारा 72 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 1541523 (पन्द्रह लाख इकतालिस हजार पांच सौ तेईस) की समझौता राशि तय की गयी। इस अवसर पर अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारी व भारी संख्या में वादकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मात्र 10 सेकेंड में मिट्टी में मिल गई 144 मंजिला यह इमारत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310