Gonda News:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में रही कार्यक्रमों की धूम
आयुक्त ने कमिश्नरी तथा डीएम ने कलेक्ट्रेट में दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ
मतदाता पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को आयुक्त व डीएम ने किया सम्मानित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रमों की धूम रही। आयुक्त कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर के जीजीआईसी में आयोजित हुआ, जहां पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव व डीएम मार्कण्डेय शाही ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गुरुनानक चौक से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को भी जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मतदाता पुनरीक्षण में बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेबल आफीसर (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुक्त व डीएम ने हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मतदान करने का संदेश दिया।
अपने सम्बोधन में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते है, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। इस अवसर आयुक्त ने कोविड-19 से बचाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि निर्वाचन ही लोकतंत्र की आधारशिला है तथा भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि दिनों दिन भारत निर्वाचन आयेग द्वारा निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता लाने के लिण् सी-विजिल एप, पोस्टल बैलेट, हैलो वोटर्स नाम से रेडियो प्रोग्राम संचालित करने के साथ ही डिजिटल ई-इपिक का शुभारम्भ भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिए हर साल 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक काय्रक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस यह भी बताता है हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक को 25 जनवरी को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्परा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भिक होकर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन देश के प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जीजीआइसी इण्टर कालेज में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, वाद-विवाद, पोस्टर आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
आयुक्त व डीएम ने पोस्टर व रंगोली का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर दीप सामाजिक संस्था, अनाम नाट्य संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लोक कलाकार व स्वीप के डिस्ट्रिक्ट आइकान शिवपूजन शुक्ला ने अवधी गीत तथा पेन्टर नफीस द्वारा मतदाता जागरूकता की पेंटिंग के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया। अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जीजीआइसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा शालिनी मिश्रा, अदिति पाण्डेय व आरुषि बिसेन ने अपनी सहपाठियों के साथ मतदाता जागरूकता पर आधारित तीन अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दीप सामाजिक संस्था के कलाकारों ने योगा फ्यूजन तथा अक्षरा दूबे व प्रियांशी दूबे ने मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। जीआइसी के छात्र शिवम मिश्रा व जीजीआइसी की छात्रा स्मृति जायसवाल ने मतदाता जागरूकता पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप की जिला महिला आइकान व समाजसेवी उर्मिला पाण्डेय की विशिष्ट भूमिका रही।
यह बीएलओ हुए सम्मानित
कार्यक्रम में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले पांच बीएलओ सुशील श्रीवास्तव, राम भवन वर्मा, श्री कृष्ण जायसवाल, राहुल राज शर्मा, अनिरुद्ध कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एके त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र, एलबीएस पीजी कालेज के डा. आरबी सिंह बघेल व डा. शिव शरण शुक्ला, जीआइसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार त्रिपाठी, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, राम नगीना यादव, रवि यादव, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : :प्रतियोगी छात्रों को CM का तोहफा, बसंत पंचमी से मिलेगी फ्री कोचिंग
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310