Gonda News:यूपी दिवस पर जिले में रही आयोजनों की धूम

प्रदर्शनी, रैली सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

संवाददाता

गोण्डा। जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस पूरी भव्यता के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन माननीय जनप्रतिनिधि गण सहित आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एसबीएस रंगा राव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तर प्रदेश दिवस की थीम “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान, सबका विकास, सबका सम्मान“ रही, जिसके अंतर्गत “समृद्ध विरासत, तीव्र विकास, उत्तर प्रदेश को बनाते हैं खास“ के क्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सरकार के द्वारा चलाएं जा रहे कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों आदि विषयक स्टाल व प्रदर्शनी लगाकर आकर्षक ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, सांस्कृतिक कलाकारों तथा ताईक्वाडो प्रदर्शन व सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। माननीय जनप्रतिनिधि गण विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित आयुक्त एसवीएस रंगाराव, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी आदि ने प्रदर्शनी में प्रत्येक स्टाल पर जाकर उसका अवलोकन किया। जनपद में आयोजित अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में बालिका जागरूकता रैली का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बच्चों की माताओं को प्रमाण पत्र एवं जॉनसन बेबी किट प्रदान किया।


आयुक्त एसवीएस रंगा राव ने वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का आयोजन आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला, युवा, किसान, सबका विकास, सबका सम्मान की थीम पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के साथ ही आज राष्ट्रीय बालिका दिवस व अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भी है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि करोना कॉल की विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश ने उत्तरोत्तर विकास के लिए अवसरों की तलाश की है। प्रदेश में स्वयं सहायता समूहो द्वारा मास्क निर्माण तथा प्रदेश में सैनिटाइजर निर्माण में उल्लेखनीय सफलता मिली है और उत्तर प्रदेश से ही अन्य प्रदेशों में भी यहां के ये उत्पाद भेजे जा रहे हैं। प्रदेश में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस तथा पूर्व में बने एक्सप्रेस वे के निर्माण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश अब एक्सप्रेस वे प्रदेश के रूप में जाना जाने लगा है। अप्रवासी मजदूरों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। ओडीओपी योजना सहित प्रदेश में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। स्वनिधि व आवास योजना में प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहो द्वारा उत्पादकता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों तथा प्रदर्शनी में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रदर्शित किए जाने की सराहना की। उन्होंने बताया कि अब तक गन्ना किसानों का लगभग 88 फीसद गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ताईक्वाडो प्रदर्शन सहित सभी कार्यक्रमों के प्रस्तुति की सराहना की तथा 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस की दो पहिया वाहन रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस की शुरुआत प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माननीय राम नाईक के द्वारा कराया गया था। आज माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि गौरा विधानसभा क्षेत्र में 301 विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास चलाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक बावन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का दिल है। गांव, गरीब, किसान महिलाओं का सम्मान तथा युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी का आवाहन किया कि प्रदेश व जनपद का गौरव बढ़ाने में सभी लोग अपना योगदान दें। माननीय सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सांस्कृतिक धरोहर, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन, साहित्य, राजनीति तथा अभिनय के क्षेत्र में देश के लिए अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस प्रदेश ने देश को आठ प्रधानमंत्री दिए हैं। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), कक्षा नौवीं व दसवीं में टॉप टेन के मेधावी छात्र छात्राओं तथा अन्य विभागों एवं योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक कटरा बावन सिंह, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित आयुक्त एसबीएस रंगाराव, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, आरटीओ अजय कुमार, पीडी डीआरडीए सेवा राम चौधरी, उपायुक्त हरीश चंद्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : फिर बदली जा रही राम मंदिर नीव की डिजाइन

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!