Gonda News:‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
संवाददाता
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में उप्र. शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के विद्यालय, बाजार, गांव कस्बा क्षेत्र आदि में बालिकाओं महिलाआें से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1098, 181, यूपी 112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि किसी भी महिला बालिका के साथ कोई भी छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न करता है, तो उपरोक्त दिए गए नम्बरों पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। फोन करने वाली महिला बालिका का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।