Gonda News:मिशन शक्ति के तहत बच्चियों का हुआ सम्मान
संवाददाता
गोण्डा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति सिसई बहलोलपुर की बच्चियों को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव, डीआईजी डॉ राकेश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। योग समिति की इन बच्चियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने इनके लिए मंगल कामना की। योग प्रशिक्षक आदर्श गुप्ता द्वारा नियमित रूप से इन बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। योग प्रशिक्षक आशीष गुप्ता द्वारा इन बच्चियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई।