Gonda News:मिशन शक्ति के तहत जागरूकता रैली का आयोजन
संवाददाता
गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत वीडियो क्लिप जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नारी की शक्ति विषयक विभिन्न उद्बोधन बच्चों ने दिए और नारी सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर माथुर, सहायक अध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी उपस्थित थे।