Gonda News:मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता सम्पन्न
संवाददाता
गोण्डा। नगर के टाउन हाल में मण्डल स्तरीय एक दिवसीय साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें मण्डल के जनपद गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर तथा श्रावस्ती के विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग गोण्डा द्धारा आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। बताते चलें कि लुप्त प्राय हो रही लोक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, बांसुरी वादन,तबला वादन, हारमोनियम लाइट, कत्थक, भरतनाट्यम एवं एक्सटेम्पोर (इलोकेशन) आदि को पुनर्जीवित करने के लिए शासन के निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में लोकगीत(सामूहिक) में गोण्डा को प्रथम स्थान व श्रावस्ती को द्वितीय स्थान मिला। इसी प्रकार लोकगीत एकल में प्रथम स्थान गोण्डा को तथा द्वितीय स्थान बलरामपुर पर बलरामपुर ने बाजी मारी। एकांकी में प्रथम स्थान गोण्डा तथा द्वितीय स्थान बलरामपुर, हारमोनियम में प्रथम स्थान बलरामपुर, द्वितीय स्थान गोण्डा तथा तृतीय स्थान बहराइच को मिला। बांसुरी वादन में प्रथम स्थान बहराइच, द्वितीय स्थान गोण्डा तथा तृतीय स्थान बलरामपुर ने हासिल किया। इसी प्रकार तबला वादन में गोण्डा तथा मार्शल आर्ट में बलरामपुर को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बहराइच, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द.अधिकारी बलबीर सिंह, शुभम चैधरी, सुमित तिवारी, राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com