Gonda News:मंदिर से लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, बहन गंभीर

संवाददाता

गोण्डा। बेलसर-उमरी बेगमगंज मार्ग स्थित ढ़ोकिया पुल मोड़ के पास सोमवार सुबह पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बहन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तरबगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी नीरज शर्मा व अपनी बहन विनीता के साथ सोमवार की सुबह बाइक से बाराही देवी का दर्शन करके घर लौट रहे थे। ढ़ोकिया पुल मोड़ के पास एक पिकअप के टक्कर लगने से नीरज की मौके पर मौत हो गई, जबकि विनीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!