Gonda News:भाषण प्रतियोगिता के विजेता योगियों का हुआ सम्मान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। रामलीला मैदान स्थित सखी बाबा आश्रम के प्रांगण में योग शिक्षक आशीष गुप्ता द्वारा संचालित सायंकालीन योग कक्षाओं में साधना करने वाले योगियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी योगियो ने ऋतुराज बसंत पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर अपने सम्बोधन में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि बसंत ऋतु को प्रकृति का पर्व माना गया है। इसलिए इस दिन पीले रंग का बहुत महत्व है। इसके साथ ही ज्ञान और स्वर की देवी मां सरस्वती की उत्पत्ति भी हुई थी। इसलिए यह दिन विद्यार्थियों, कला और संगीत के क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत ही मायने रखता है। योग शिक्षक आशीष गुप्ता ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती जी की पूजा की जाती है। इस दिन मां सरस्वती जी की पूजा करने से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता है और व्यक्ति ज्ञान रूपी उजाला प्राप्त करता है। यह दिन विद्या आरंभ के लिए सबसे उत्तम माना गया है। योग शिक्षक आदर्श गुप्ता ने सभी योगियो को इस पर्व के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कड़कड़ाती ठंड के अंतिम पड़ाव के रूप में वसंत ऋतु का आगमन प्रकृति को बसंती रंग से सराबोर कर जाता है। अंगारों की तरह दिखते पलाश के फूल, आम के पेड़ों पर आए बौर, हरियाली से ढंकी धरती और गुलाबी ठंड के इस ऋतु हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि इस दिन गायन और वादन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं, जो सरस्वती मां को अर्पित किए जाते हैं। प्रतियोगिता में लक्ष्य रायतानी ने सबसे अच्छा भाषण प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। अमृत लालवानी ने द्वितीय तथा सलोनी और सामर्थ्य ने तृतीय स्थान’ हासिल कर अपनी योग कक्षा का मान बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले योगियों को योग शिक्षक आशीष गुप्ता व आदर्श गुप्ता द्वारा ‘हारिए न हिम्मत’ नामक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में शौर्य, अंकित, वरदान, विहान, मनीष, गुरदीप, पार्थ, गीत एवं सौम्या उपस्थित रहीं।
यह भी पढें : सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई इलाहाबाद बैंक की CBS एकीकरण प्रक्रिया
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310