महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव 04 फरवरी को जनपद के प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जायेगा। वर्ष भर तक चलने वाले शताब्दी समारोह में स्वतंत्रता संग्राम तथा देशभक्ति पर आधारित महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम जिला जेल पार्क में होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 04 फरवरी को जनपद में प्रातः 8.30 बजे से प्रभात फेरी प्रारम्भ होकर जनपद में स्थित प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 10 बजे पहुॅचेगी। प्रभात फेरी के पहुॅचने पर वन्दे मातरम् का गायन शहीद स्मारक स्थलों पर किया जायेगा। प्रातः 10.10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस प्रभात फेरी में एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी आदि सम्मिलित होगें। शहीद स्मारक स्थल पर सायंकाल 5.30 बजे से सायंकाल छह बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी। इसकी व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी। सायंकाल 6.30 बजे से दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम भी किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे प्रधानमंत्री द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह को शुभारम्भ किया जायेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आर्शीवचन दिया जायेगा। जनपद के प्रमुख शहीद स्थलों पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 03 फरवरी तक सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारक स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई आदि का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगरीय क्षेत्र में भीड़-भाड़, प्रमुख बाजारों, महत्वपूर्ण स्थल पर विशेष अभियान चलाते हुये साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रभात फेरी कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की जायेगी एवं सजीव प्रसारण की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम सुनिश्चत की जायेगी। जिलाधिकारी ने चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव के नगर क्षेत्र में आयोजन सिटी मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन हेत पीडी डीआरडीए प्रभारी अधिकारी नामित किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिये गये दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें और चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन को सकुशल एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये। बैठक में एएसपी शिवराज, सीएमओ डा. अजय सिंह गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : फ्रंटलाइन वर्कर्स का शत-प्रतिशत टीकाकरण का आयुक्त ने दिया निर्देश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
