Gonda News:भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

संवाददाता

गोण्डा। नगर के उतरौला रोड पर स्थित सब्जी मण्डी के पीछे ग्राम पंचायत लक्षमनपुर हरवंश में चल रहे संगीतमयी श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में पंचम दिवस भगवान श्री राम व श्री कृष्ण के जन्म कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। अयोध्या के विद्वान कथा पीठाधीश्वर चन्द्र भूषण शास्त्री ने भगवान जन्म की कथा के प्रसंग में कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय और श्री कृष्ण का चरित्र चिन्तनशील है। कथा व्यास ने कहा कि गीता में भगवान ने कहा है कि पृथ्वी पर पाप अनाचार के बढ़ने और समाज में मर्यादा की हनन होने पर परमात्मा धरा पर अवतरण लेते हैं। भगवान राम मानव में आदर्श चरित्र की मर्यादा देकर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए जबकि श्री कृष्ण लीलाधर पूर्ण कलाधर हैं। उनका चरित्र गूढ है। इस मौके पर भगवान जन्म के उपलक्ष्य में वासुदेव व श्री कृष्ण के मथुरा से गोकुल जाने की अनुपम झांकी निकाली गई। महिलाओं ने जन्म की खुशी में सोहर व अन्य मांगलिक गीत प्रस्तुत किया। संगीतकारों के गीत भजनों पर श्रद्धालुओं ने जन्म पर जमकर नृत्य किया। कथा में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति से भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में आए हुए श्रद्धालुओं के प्रति आयोजक प्रधान शोभावती व उनके प्रतिनिधि शोभाराम ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : बस में घुस गई अनियंत्रित बुलेरो, चालक जख्मी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!