Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:प्रेरणा लक्ष्य माड्यूल के अनुसार शिक्षण कार्य करें शिक्षक

Gonda News:प्रेरणा लक्ष्य माड्यूल के अनुसार शिक्षण कार्य करें शिक्षक

संवाददाता

गोण्डा। शिक्षक भाग्य का निर्माता होता है। वह बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करता है। यह उदगार एआरपी बृजेश कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर में आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विभिन्न परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता है। संकुल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शासन की नीतियों के अनुसार प्रेरणा लक्ष्य मॉड्यूल के अनुसार शिक्षण योजना के अभिलेखीकरण को व्यवस्थित करना होगा। विद्यालय के संकुल शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षा एप्लीकेशन पर उपलब्ध शैक्षिक वीडियो के माध्यम से बच्चों को रुचिपूर्ण ढंग से पढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय प्रबंधन प्रिन्ट-रिच मैटेरियल तथा विद्यालय प्रोफाइल के माध्यम से बच्चों में नैतिक गुणवत्ता विकसित की जा सकती है। पूर्व एनपीआरसी श्याम नाथ सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें प्रार्थना सभा को रुचि पूर्ण बनाना चाहिए और गणित विज्ञान किट का प्रयोग करते हुए शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। बैठक में कमला खरे, पिंकी सिंह, उषा सिंह, विवेक शुक्ला, राकेश कुमार वर्मा, अतुल कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, संजय कुमार, किरण सिंह, रजनी शर्मा आदि अध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में किए गए नए नवाचारों के बारे में अवगत कराया।

यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार

Gonda News:प्रेरणा लक्ष्य माड्यूल के अनुसार शिक्षण कार्य करें शिक्षक
आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular