संवाददाता
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज शिक्षा क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधार शिला प्रिंट, रिच मैटेरियल, समृद्ध माड्यूल व गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ उप जिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि हमें विद्यालयों में ऐसा माहौल बनाना है कि निजी विद्यालयों के बच्चे वहां से नाम कटवा कर आपके यहां प्रवेश लें। कोविड-19 के दौरान हुई क्षति की पूर्ति हेतु विशेष प्रयास करने की जरूरत है। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि लगभग एक वर्ष से कोविड के कारण हुए नुकसान की भरपाई हेतु परिवर्तित क्लास रूम बनाएं तथा स्कूल खुलने पर समृद्ध माड्यूल पर आधारित 100 दिन का प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम चलाया जाय, जिसमें समुदाय की व्यापक भागीदारी हो। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक का काम एआरपी कमलेश यादव, अनुराग कुमार, हरिप्रसाद यादव, केआरपी मदन मोहन सिंह, मोहम्मद इकबाल कर रहे हैं। वेब कैम के माध्यम से सीमेट प्रयागराज द्वारा सीधे ऑनलाइन अनुश्रवण किया जा रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग बाबू लाल यादव व शिवम गुप्ता द्वारा दिया जा रहा है। प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी आधारित प्रशिक्षण आगामी एक मार्च से खुलने वाले प्राथमिक विद्यालयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण का अनुश्रवण डाएट प्राचार्य, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एसआरजी व डायट मेंटर द्वारा किया गया।
यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
