Gonda News:प्रधान ने सताया, तो अधिकारियों से मिलने की सलाह देकर थानेदार ने भी लौटाया!
संवाददाता
गोण्डा। जिले के मुज़ेहना विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेसहूपुर के मजरा पंडित पुरवा के रहने वाले एक दलित परिवार के मुखिया ने ग्राम प्रधान पर आवास के बदलने रूपये लेने का आरोप लगाते हुए दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव के पूर्व प्रधान ने कालोनी दिलाने के लिए पांच हजार रुपये लिए थे। उसके बदले अर्ध कालोनी ही मिली थी। इस बार उन्ही के बेटे को प्रधानी मिली तो उन्होंने भी वही किया। आवास दिलाने के लिए बीस हजार रुपये पहले देने की बात तय की गयी थी। शिकायत कर्ता राम देव पुत्र नैपाल ने मिट्टी के घर से पक्के मकान रहने का सपना संजोए किसी तरह दूसरों से कर्ज लेकर दस हजार रुपये दिए तो बहू सुनीता का नाम आवास की सूची में शामिल तो कर दिया गया। मगर शेष दस हजार रुपये की ब्यवस्था न होने की वजह से सूची से सुनीता का नाम कटवा दिया गया। गांव के अन्य लोगों को आवास योजना की पहली क़िश्त मिली तो राम देव ने प्रधान से आवास के बदले लिए गये दस हजार रुपये की मांग करने 28.11.2020 को उनके घर पहुंचे तो प्रधान व उनके कोटेदार भाई तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों ने जाति सूचक गालियों के साथ गांव से उजाड़ देने की धमकी देकर भगा दिया। गांव के मुखिया द्वारा सताये गए पीड़ित ने न्याय के लिए थाने पर शिकायती पत्र दिया। इस पर थानाध्यक्ष ने प्रधान और उनके पिता को थाने पर बुला कर डांट फटकार तो लगाई लेकिन प्रधान के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित राम देव को डीएम और सीडीओ से मिलने की सलाह देकर थाने से निराश लौटा दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत करा दिया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com