Gonda News:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान संग मनेगा अंतरा दिवस
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए आज जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों समेत सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष अंतरा दिवस का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय सिंह गौतम ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर विशेष अंतरा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए सभी केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को पत्र के द्वारा अवगत करा दिया गया है। इच्छुक महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन से लाभान्वित किया जायेगा। कोरोना के समय में परिवार नियोजन को गति देने के उद्देश्य से इस अवसर पर अंतरा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर आने वाली महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके इंजेक्शन के लाभ को पहुंचाना है। यह जिले के जिला महिला अस्पताल, समस्त 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों समेत सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई दवाओं को खोजा गया है। इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अन्तर रखना सबसे सरल उपाय है। यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार ही डाक्टरों के परामर्श के बाद लगाया जाता है।
उन्होंने बताया कि अंतराकेयर लाइन 18001033044 के माध्यम से महिलायें व नवदम्पत्ति इससे आसानी से जुड़ सकती है। अंतरा इंजेक्शन का प्रयोग करने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं, जो किसी के साथ बात करने में संकोच करती हैं। ऐसी स्थिति में टोल फ्री नम्बर से बड़ी आसानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं। नंबर पर बात करने से हर समस्या का उचित समाधान मिल जाता है। अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाने के बाद ही महिला का रजिस्टर्ड होना अत्यन्त आवश्यक है ताकि महिला को समय-समय पर इंजेक्शन सम्बन्धी परामर्श मिलता रहे। टोल फ्री पर की गई बातें गोपनीय रखी जाती हैं। इस टोल फ्री की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध है। फैमली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्दीन लारी के अनुसार, जिले में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक अंतरा इंजेक्शन के 3743 डोज महिलाओं को लगाये गए हैं। उन्होंने बताया कि अंतरा इंजेक्शन महिला की गोपनीयता को सुनिश्चित करता है। माहवारी में होने वाले ऐंठन को भी कम करता है। माहवारी के दौरान खून कम निकलता है जिससे एनीमिया रोकने में मदद मिलती है। नव विवाहित महिला को यह इंजेक्शन लगवाने का उपयुक्त समय होता है। प्रसव के बाद स्तनपान कराने वाली महिला या प्रसव होने के छह सप्ताह बाद का समय सही होता है। पहला इंजेक्शन लगाने का उपयुक्त समय- माहवारी शुरू होने के 7 दिन के अन्दर। प्रसव होने के 6 सप्ताह बाद या गर्भपात होने के बाद तुरन्त या 7 दिन के अन्दर।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
यह भी पढ़ें : एसडीएम कोर्ट के बाबू का रुपए लेते वीडियो वायरल, सस्पेंड