Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग

Gonda News:पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग

उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता

गोण्डा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में पुरजोर अपील की गई कि देश में पेट्रोलियम उत्पाद (डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि) को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, जिससे देश की आम जनता एवं उद्योग व्यापार को महंगाई एवं कच्चे माल की कीमतों में राहत मिल सके क्योंकि जीएसटी की अधिकतम दर 28 फीसद है। संगठन ने यह भी मांग की कि जीएसटी में ई वे-बिल की सीमा एक दिन में 200 किलोमीटर कर दी गई है जो व्यावहारिक नहीं है। इसको पूर्व की भांति 100 किलोमीटर किया जाए। साथ ही जीएसटी पर किसी भी तकनीकी त्रुटि के कारण कोई अर्थदंड या जुर्माना आरोपित न किया जाए। जीएसटी विभाग स्वयं लगभग 1000 संशोधन जीएसटी के लागू होने से अब तक कर चुका है। यदि व्यापारी द्वारा कोई भूल वश कोई त्रुटि हो जाती है, तो उसके ऊपर पेनाल्टी आरोपित करना उचित नहीं है।
संगठन ने यह मांग भी रखी कि जीएसटीआर-1 एवं जीएसटीआर-3 में यदि किसी कारण से असमानता हो जाती है, तो उस त्रुटि के सुधार की गुंजाइश रखी जाए एवं व्यापारी को अपनी बात कहने का अवसर दिया जाए। साथ ही साथ वस्तु एवं सेवा कर के जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है और व्यापारी का उत्पीड़न करते हैं। उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी जगदीश रायतानी ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को 28 फीसद के दायरे में लाने से कम से कम 25 फीसद का अंतर इनकी कीमतों में आ जाएगा, जिससे महंगाई भी घटेगी। कच्चे माल की कीमतें भी घटेगी और भाड़ा भी घटेगा। इससे आम जनता को राहत भी मिलेगी। जिलाध्यक्ष मसूद अहमद शमसी ने कहा कि हम यह ज्ञापन इस विश्वास के साथ प्रेषित कर रहे हैं कि इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कैलाश लधवानी, नगर उपाध्यक्ष अनिल जिज्ञासु, व्यापारी श्रवण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular