Gonda News:पुराना विवाद निपटाने के लिए दल-बल के साथ पहुंचे एसडीएम
प्रदीप पांडेय
गोण्डा। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव वेदपुर माफी में एक पुराने विवाद को निपटाने के लिए शनिवार को एसडीएम सदर कुलदीप सिंह स्थानीय पुलिस व लेखपालों की टीम लेकर गांव में पहुंचे और विवादित भूमि की पैमाइश शुरू करवाई, किन्तु पैमाइश पूरी नहीं हो सकी। बताते चलें कि गांव में स्थित भूमि पर करीब दर्जन भर लोग हिस्सेदार हैं, जिसमें रास्ता, बाग, नाली, खड़ंजा, बंजर व तालाब आदि मौजूद है। इसका विवाद विगत कई वर्षों से चल रहा है। बार-बार राजस्व टीम आकर नाप जोख और चिन्हांकन करती है, लेकिन विवाद का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में एक बार पुनः शनिवार की दोपहर में यहां राजस्व विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग मिलकर भूमि की नाप जोख शुरू करवाई गई। गांव का सरहद स्पष्ट नहीं होने से काफी देर हो गई और तब तक शाम हो गई। एसडीएम सदर ने कहा कि अवशेष पैमाइश का काम किसी अन्य दिवस में किया जाएगा। फिलहाल अधूरा कार्य रह जाने से लोग मायूस हुए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, दो गम्भीर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310