Gonda News:पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आयुक्त ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

संवाददाता

गोण्डा। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के उपरान्त आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की गहन समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने आयुक्त को अवगत कराया कि 15 नवम्बर से चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक 8512 फार्म प्राप्त हुए हैं। फार्म-6 कम प्राप्त होने पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा फार्म प्राप्त कर अपलोड किए जाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मतदान केन्द्रों को निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि कोई भी मतदान केन्द्र का भवन जर्जर स्थिति में न हो तथा मतदान केन्द्र पर आने व जाने के रास्ते पृथक-पृथक हैं अथवा नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराया जाय कि बीएलओ अपना आई कार्ड जरूर पहनें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित धान क्रय केन्द्र तथा गन्ना तौल केन्द्रों पर मतदाता पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैनर व पोस्टर लगवाएं जायं तथा केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार के फार्म भी रखवाए जाएं। इस अवसर उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे भी अपने बीएलए के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से न छूटने पाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, तरबगंज राजेश कुमार, करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, भाजपा से संजीव सिंह व आशीष त्रिपाठी, सपा से राजेश दीक्षित, कांग्रेस से शिवकुमार दूबे, निर्वाचन कार्यालय से संजय सहाय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अरुणांचल, उत्तराखंड की सीख रोक रही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!