Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:पानी के टैंक में मिला युवक का शव

Gonda News:पानी के टैंक में मिला युवक का शव

संवाददाता

गोण्डा। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठिया के मजरे बालपुर चमरनपुरवा गांव के पास गुरुवार की सुबह खेत में बने पानी के हौज में टेंट व्यवसायी का शव पड़ा हुआ पाया गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बालपुर चमरनपुरवा के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की और शव का पंचनामा भरवाकर वीडियो ग्राफी करवाई और शव को अगल-बगल के ग्रामीणों से पहचान करवाई, लेकिन पता नहीं चल सका। काफी देर बाद पता चला कि शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर इसी थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा गांव निवासी टेंट व्यवसायी सुरेश वर्मा (35) का था। मृतक के बड़े भाई विजय वर्मा ने बताया कि सुरेश बुधवार रात करीब 10 बजे घर वालों से मोतीगंज बाजार जाने की बात कह कर निकला था। वहीं परिजनों ने सुरेश की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। तदनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अराजकतत्वों ने फिर तोड़ी देवी प्रतिमा, आक्रोश

RELATED ARTICLES

Most Popular