संवाददाता
गोण्डा। जिले में चलाए जा रहे किसान महा पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक हलधर मऊ के न्याय पंचायत बमडेरा के ग्राम सभा परसा गोडरी के शिव शंकर पुरवा में कांग्रेस द्वारा किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल तथा संचालन पूर्व शहर अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम प्रभारी दुर्ग विजय सिंह मान ने कहा कि परसा गोडरी के किसानों के जमीन का मुआवजा सरकार द्वारा न देकर जमीन को खुदवाने का कार्य किया जा रहा था, जिसे आप लोगों ने रुकवाने का कार्य किया। हम कांग्रेसी आपकी लड़ाई लड़ेंगे और आपको इंसाफ दिलाएंगे। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने कहा कि यह गूंगी बहरी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है। तीनों काले कानून किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। कांग्रेस ऐसा कत्तई नहीं होने देगी। आज गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। कांग्रेस किसान महापंचायत में पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ओझा, अनिल शुक्ला, बृजेश शुक्ला, आकाश शुक्ला आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, जैनुल आब्दीन खां, खालिद अख्तर खान, आवाज खान, ओबैदुररहमान, सर्वेश मिश्रा, मोहम्मद कैफ, मुख्तार अहमद, कमरुज्जमां, शत्रोहन मिश्रा, माया देवी, रघुनाथ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : एडी बेसिक के आदेश को बीएसए ने किया दरकिनार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
