Gonda News:पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

संवाददाता

गोण्डा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें निर्देशित किया गया कि पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अन्तर्गत तैयार की जा रही हस्तलिखित पाण्डुलिपियां प्रत्येक दशा में 20 नवम्बर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दी जाय। बैठक में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज द्वारा अवगत कराया गया कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए और उन्हें अवगत करायें। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अन्तर्गत तैयार की जा रही हस्तलिखित पाण्डुलिपियां प्रत्येक दशा में 20 नवम्बर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दी जायें। इसके अलावा पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अन्तर्गत प्राप्त आनलाइन आवेदनों की जॉच कराकर उन्हें स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने की कार्यवाही आगामी 25 नवम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली की हस्तलिखित पाण्डुलिपियों की फीडिंग फर्म द्वारा की जा रही है। फर्म द्वारा फीड किये गये डाटा को तहसील में उपलब्ध पाण्डुलिपि से मिलान करके अपने लॉगिन आई0डी0 से स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने की कार्यवाही भी साथ-साथ करते रहें। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-तरबगंज, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय निर्वाचन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!