Gonda News:नारी ज्ञानस्थली में वार्षिकोत्सव आयोजित, पुरस्कृत हुईं छात्राएं
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड जीवी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर बालिकाओं को शिक्षा नही दे पाएंगे, तो समाज आगे नहीं बढ़ेगा। 39 प्रतिशत महिलाएं इस देश के उच्च पद पर आसीन है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तरफ से महिला सशक्तीकरण के लिए अनेक काम किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन साक्षी श्रीवास्तव व मोनिका श्रीवास्तव ने किया। इस क्रम में कालेज प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने कालेज की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कालेज की छात्राओं और ज्ञानस्थली परिवार की प्रशंसा की व कालेज की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने कार्यक्रम को गति देते हुये कालेज में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया।
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा विशिष्ट पुरस्कार ज्ञानस्थली रत्न मोनिका श्रीवास्तव बीए तृतीय वर्ष, मिस ज्ञानस्थली प्राची शुक्ला बीए द्वितीय वर्ष, बेस्ट फ्रेशर अर्पिता तिवारी बीए प्रथम वर्ष, आदर्श छात्रा जोया बीए तृतीय वर्ष, ज्ञानस्थली कर्मयोगी सरोज बीए द्वितीय वर्ष, कल्चरल प्रिन्सेंस दीपाली मिश्रा बीए द्वितीय वर्ष, कामर्स द बेस्ट शिखा गुप्ता बीए तृतीय वर्ष, एनएसएस द बेस्ट जरीन फातिमा बीए द्वितीय वर्ष, गर्व ज्ञानस्थली शालू बीए तृतीय वर्ष, एमए द बेस्ट सोनाली तिवारी एम ए द्वितीय वर्ष को प्रदान किया गया। डा हरप्रीत कौर, डा. रश्मि द्विवेदी, डा. नीतू सिंह ने इसमें सहयोग किया। इसी श्रृंखला में ज्ञानस्थली क्वायर ग्रुप प्रज्ञा गिरी बीए द्वितीय वर्ष, सोनाली तिवारी एमए द्वितीय वर्ष, दीपाली मिश्रा बीए द्वितीय वर्ष, निधि मिश्रा बीए द्वितीय वर्ष, श्रेया बीए द्वितीय वर्ष, नवर्षि बीए द्वितीय वर्ष, सौम्या बीए द्वितीय वर्ष, शिवानी बीए द्वितीय वर्ष, काजल बीए तृतीय वर्ष, रिमझिम बीए तृतीय वर्ष को डा. शेर बहादुर सिंह ने पुरस्कृत किया। इसकी कार्य प्रभारी डा. नीलम छाबड़ा एवं डा. स्मृति शिशिर रही। एनएसएस की छात्राओं को डा. ़त्रिलोचन सिंह ने कोरोना वारियर्स शबाना बीए द्वितीय वर्ष, मेहरुन्निशां बीए द्वितीय वर्ष, श्रद्धा बीए द्वितीय वर्ष, श्रेया पाण्डेय बीए द्वितीय वर्ष, रुचि बीए द्वितीय वर्ष, स्नेहलता बीए द्वितीय वर्ष, लताशा बीए तृतीय वर्ष, प्रीती पाण्डेय बीए तृतीय वर्ष, सविता मिश्रा एमए प्रथम वर्ष (गृहविज्ञान), शिवानी गुप्ता एमए द्वितीय वर्ष (समाजशास्त्र) पुरस्कार वितरण किया। आउट स्टैन्डिंग पुरस्कार शगुन श्रीवास्तव बीए द्वितीय वर्ष, सोनी मिश्रा बीए तृतीय वर्ष, गौरी बीए तृतीय वर्ष, सुभांषी ओझा एमए प्रथम वर्ष, रूबी पाण्डेय एमए द्वितीय वर्ष, रिम्पी बीए तृतीय वर्ष, निधि सिंह बीए तृतीय वर्ष, योगिता शुक्ला बीए तृतीय वर्ष, ऐश्वर्या श्रीवास्तव एमए द्वितीय वर्ष, मुस्कान मिश्रा बीए तृतीय वर्ष, भाग्यश्री पाण्डेय बीए द्वितीय वर्ष, समीक्षा सिंह बीए तृतीय वर्ष, सरस्वती एमए द्वितीय वर्ष, सपना एमए द्वितीय वर्ष, शिवांगी एमए द्वितीय वर्ष, अर्चना एमए द्वितीय वर्ष, रूपाली मानसी साहू बीए द्वितीय वर्ष, साक्षी श्रीवास्तव बीए तृतीय वर्ष, दिव्या सिंह बीए तृतीय वर्ष, काजल गुप्ता बीए तृतीय वर्ष, संगिता बीए द्वितीय वर्ष, नेहा बीए तृतीय वर्ष, मारिया खान बीए प्रथम वर्ष, आंकाक्षा एमए द्वितीय वर्ष, सिल्की एमए द्वितीय वर्ष, नन्दनी एमए द्वितीय वर्ष को दीपाली अग्रवाल, गुन्जन शाह, पूजा छाबड़ा, अनीता श्रीवास्तव, मंजू कान्त द्वारा दिया गया। कार्य प्रभारी डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मनीषा पाल रही। विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स शिखा तिवारी बीए तृतीय वर्ष, मंजू मौर्या बीकाम तृतीय वर्ष, फातिमा इशरार एमए द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र, प्रिया दूबे एमए द्वितीय वर्ष मनोविज्ञान, साजिया परवीन एमए द्वितीय वर्ष समाज शास्त्र, दिव्या सोनी एमए द्वितीय वर्ष अंग्रेजी, सुमन मौर्या एमए द्वितीय वर्ष गृह विज्ञान को बजाज पलान्ट प्रमुख जीवी सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्य प्रभारी डा. मौसमी सिंह और गीता श्रीवास्तव रहीं। समस्त पुरस्कार वितरण में श्रीमती रंजना बंधु व आशू त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डा. मनीषा सक्सेना, किरन पाण्डेय, शैफाली पाण्डेय, समता धनकानी, अंकित, उपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
योगा नृत्य नारी के विविध रूप कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि अब जरूरत है कि नारी को सशक्त बनना चाहिये। ‘नारी तुम कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है।’ इस प्रस्तुति में ज्ञानस्थली परिसर को भावविभोर कर दिया। संगीत विभाग द्वारा पचरा, सोहर, विवाह, होली गीत, प्रस्तुत किया गया। बजाज पलान्ट प्रमुख जीवी सिंह ने महाविद्यालय की प्रशंसा की महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव व व्यस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ज्ञानस्थली परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की सफलता के लिये बधाई दी। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर डा. मनीषा पाल, डा. आशु त्रिपाठी, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. मौसमी सिंह, डा. साधना गुप्ता, डा. नीतू सक्सेना, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा. साधना गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, डा. विनोद यादव, अनम अजीज, डा. डी कुमार, वन्दना पाठक, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, सुमन सिंह, इला श्रीवास्तव एवं स्टाफ अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सोनी कर्मचारी दिनेश, दीनानाथ, सहित समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310