Gonda News:नवागत डीएम ने बताई प्राथमिकताएं, अगले वर्ष शुरू हो जाएंगी MBBS की कक्षाएं

समय पर व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से विकास कायों को कराने पर रहेगा जोर : मार्कण्डेय शाही

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। नवागत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को दोपहर बाद कोषागार पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। इसके तुरंत बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए और अपने परिचय के साथ ही प्राथमिक बताईं। डीएम ने बताया कि वह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे जनपद संतकबीर नगर व प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। जिलाधिकारी के रूप में यह तीसरा जिला है। यहां आने से पूर्व वे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे। आइएएस अधिकारी के रूप में निदेशक समाज कल्याण, स्टॉफ ऑफीसर कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रबन्ध निदेशक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नियंत्रक बांट-माप तथा विशेष सचिव गृह व सतर्कता के पद भी कार्य कर चुके हैं। पीसीएस अधिकारी के रूप में जनपद बलिया, बस्ती व महराजगंज के सीडीओ एवं कई जनपदों में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।

यह हैं डीएम की प्राथमिकताएं

उन्होंने कहा किशासन की प्राथमिकताओं को अक्षरशः क्रियान्वित किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत प्रभावित हुए शिक्षण व विकास कार्यों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापरक व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराए जाएगें, ताकि जनपद में त्वरित विकास के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल दिया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा तथा इसमें मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि जन समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण हो। नवागत जिलाधिकारी ने विभिन्न जनपदों में अपने निर्वाचन सम्बन्धी अनुभवों को साझा करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कहा कि विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से पंचायत चुनाव पूरी शुचिता व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग व विकास विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत श्रमिकों को आच्छादित कर रोजगार सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में 383 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 500 बेड का मेडिकल कालेज स्वीकृत हो चुका है। इसके लिए जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत करने के साथ ही प्रशासनिक ब्लाक बनाने के लिए मण्डल कारागार की 18 एकड़ भूमि पर कार्य शुरू हो चुका है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ निकट समन्वय स्थापित करके इसके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी, जिससे वर्ष 2022 से यहां एमबीबीएस की कक्षाएं चालू हो सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य प्रशासन की प्राथमिकता में है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सबसे निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, तहसीलदार पैगाम हैदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने किया कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण

प्रेसवार्ता के उपरान्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय सहित अनेक पटलों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने संयुक्त कार्यालय पहुंचकर नजारत, संग्रह अनुभाग, शस्त्र लिपिक पटल, परिवाद लिपिक कक्ष, भूलेख अनुभाग आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर पत्रावलियां अनावश्यक रूप से न रोकी जाएं। जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय में बनाए गए कोविड हेल्प डेस्क पर पहुंचकर अपना तापमान नपवाया।

अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते डीएम
सीडीओ ने किया डीएम का किया स्वागत

प्रेस वार्ता के दौरान सभा कक्ष में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। दरअसल, जिला पंचायत की बैठक में शामिल होने के कारण वह डीएम के स्वागत के लिए सर्किट हाउस नहीं पहुंचे थे। बाद में यहां पहुंचकर उनका स्वागत किया। सीडीओ ने उन्हें विकास कार्यों व आगामी पंचायत चुनाव के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए भाजपा ने शुरू की मुहिम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!