संवाददाता
गोण्डा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नकली नोट तस्कर गिरोह के एक सदस्य को वजीरगंज से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनआईए के कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी जारी है। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह आरोपी नकली नोट बांग्लादेश से लाकर यहां देश में खपाने का काम करता था। एसपी ने बताया कि एनआईए ने नकली नोट के कारोबार में लिप्त एक गिरोह के आठ सदस्यों को भिवंडी मुम्बई से गिरफ्तार किया था। उसी गिरोह का एक सदस्य एनआईए टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए की टीम लगातार सुरागरसी में जुटी हुई थी। एनआईए की टीम ने वजीरगंज थाने की पुलिस के सहयोग से फैजाबाद रोड स्थित नगवा गांव के पास से मोहम्मद शादाब पुत्र अब्दुल रसीद खान निवासी मुगलजोत खोरहंसा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एनआईए निरीक्षक अमूल कडू, दरोगा विष्णु शिंदे व मनोज सिंह, सिपाही अरुण मोरे और प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी, दरोगा जितेन्द्र वर्मा व सिपाही चंदन मिश्रा शामिल रहे।
यह भी पढें : बकाएदार को डीएम के आदेश पर तहसीलदार सदर ने भेजा जेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
