Gonda News:दुष्कर्म का आरोपी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी एक अभियुक्त लाल नायक शुक्ला पुत्र स्व. दीना नाथ शुक्ला निवासी तुल्ला मुरावन पुरवा परेड सरकार को अवैध तमंचे ंके साथ सोमवार को राजेन्द्र नाथ लाहिडी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। यह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक आलोक राव, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजानन्द सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा सोमवार को देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित रवाना थे कि मुखबिर खास ने मुकदमा अपराध संख्या 793/20 अन्तर्गत धारा 376.354.504.506.342 भादवि व 3/4, 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त के मौजूद होने की सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे अवैध तमंचे के साथ धर दबोचा तथा लिखा पढ़ी के उपरान्त न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी टीम में आरक्षी रामदास, सतवंत शर्मा व संजय कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!