Gonda News:दिल्ली निवासी साइबर क्राइम का आरोपी गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. राकेश सिंह के निर्देशन में साइबर थाने की पुलिस ने दिल्ली के एक साइबर अपराध के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आइजी ने बताया कि फर्जी कम्पनी के नाम से वेबसाइट बनाकर भोले-भाले व मासूम लोगों को प्रलोभन देकर उनका पैसा निवेश कराने तथा उस पर अधिकतम ब्याज के साथ जमा धनराशि वापस दिलाने का वायदा किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने मण्डलीय साइबर अपराध टीम को प्रकरण की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना गोरखनाथ सरोज व आरक्षी आदित्य कुमार शाह ने मामले की जांचोपरान्त मो. हारिश पुत्र शब्बीर वर्तमान पता टी-78 सराय काले खाँ निकट बस स्टैण्ड आईएसबीटी थाना सनलाइट कालोनी जिला दक्षिण पूर्वी दिल्ली को महिन्द्रा एजेन्सी गोण्डा के सामने से आज गिरफ्तार किया। इस कार्य में सम्मिलित अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक बेहद शातिर किस्म का साइबर अपराधी है।
यह भी पढें : भटक कर जालंधर पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310