Gonda News:दहेज हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

संवाददाता

गोण्डा। कटरा बाजार पुलिस ने दहेज हत्या के 02 अभियुक्तों रिजवान पुत्र याकूब तथा सगीर पुत्र सरीफ निवासी गण सिन्धपुर नकहा लोनियन पुरवा को स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 305/20, धारा 498ए, 304बी. 3/4 डीपी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त वादी इशहाक पुत्र रसूल निवासी बढेइया लाल गौरवा खुर्द थाना कर्नलगंज की लड़की को दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए फांसी लगाकर जान से मार दिया था। इस सम्बन्ध में वादी द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। कटरा बाजार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पहाड़ापुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।

error: Content is protected !!