जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा उनकी समाजसेवी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने जिले के परसपुर थाना प्रभारी द्वारा मानवाधिकार का घोर उल्लंघन किये जाने की शिकायत की है। राज्य के डीजीपी सहित अन्य सभी संबंधित अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें राजन सिंह, ग्राम गुरेटी थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा बताई सूचना के अनुसार, राजन सिंह तथा उनके परिवार के सूरज सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह को थानाध्यक्ष परसपुर बीते 13 जून 2021 को लगभग 11-11.30 बजे घर से उठवा कर थाने पर लाकर पेड़ से बांधकर पट्टे से मारा पीटा और उसके बाद धारा 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष ने ऐसा मात्र एक पुराने 307 आईपीसी के मुकदमे में गलत दवाब नहीं मानने पर किया। अमिताभ व नूतन ने कहा कि उन लोगों ने कई स्थानों पर शिकायत की है किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने इन लोगों को आई चोटों के संबंध में कुछ फोटो भेजते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला अत्यंत गम्भीर तथा मानवाधिकार का स्पष्ट उल्लंघन दिखता है। अतः उन्होंने प्रकरण में अविलंब उच्चस्तरीय जाँच कराते कार्यवाही किये की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो वे इस संबंध में कोर्ट जायेंगे।

यह भी पढें : बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारी का डीएम ने रोका वेतन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
