Gonda News:ताइक्वाण्डो की लड़कियां ने किया आत्म रक्षा का प्रदर्शन
संवाददाता
गोण्डा। मिशन शक्ति के अंतर्गत ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने नौ दिवसीय मिशन के प्रथम दिन स्थानीय टाउन हाल में आत्मरक्षा की कलाओं का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। जनपद की बालिका खिलाड़ियों ने पंच डिफेंस, किक, ब्रेकिंग व डेमोंसट्रेशन के माध्यम से एसिड अटैक डिफेंस, बैक अटैक डिफेंस, व वेपंस अटैक डिफेंस का प्रदर्शन कर अपनी रक्षा करने के बारे में शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देख उपस्थित लोगों ने बालिकाओं के प्रशिक्षण व उनकी कलाओं का प्रदर्शन की सराहना की। एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि इस मिशन के माध्यम से लगातार नौ दिन विशेष प्रशिक्षण शिविर अभियान व जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण व डेमोंसट्रेशन के माध्यम से उनमें आत्म रक्षा के प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई जाएगी। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रद्धा, महिमा, वैष्णवी चौधरी, दीक्षा चौधरी, पलक चौधरी, बबिता, पलक सिंह के साथ-साथ सहयोगी पीयूष राजभर, राहुल सिंह, क्षितिज तिवारी, कुणाल तिवारी व एसोसिएशन के प्रशिक्षक गौरव उपाध्याय का योगदान सराहनीय रहा। खिलाड़ियों के प्रदर्शन व उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके प्रदर्शन की सराहना की।