Gonda News:डेंगू व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए चलाएं सफाई अभियान
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने वर्तमान में मंडल के जनपदों में सब्जियों एवं दालों की कीमतों में हो रही वृद्धि को सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे आलू, प्याज, सब्जियों एवं दालों के दामों में वृद्धि पर कड़ी निगरानी रखें तथा यदि कोई व्यक्ति कालाबाजारी अथवा जमाखोरी करते हुए पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध निरंतर सतत छापेमारी की कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने वाणिज्य कर विभाग, मंडी व खाद्य विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर सब्जियों और दालों का कारोबार करने वालों तथा संबंधित गोदामों की सूची तैयार कराकर संबंधित जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दें ताकि ऐसे कारोबार करने वालों के संबंध में समीक्षा की जाए तथा आवश्यकतानुसार छापेमारी की कार्रवाई की जाए। उन्होंने आलू, प्याज और सब्जी आदि का सुचारू रुप से वितरण कराए जाने की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मंडल के सभी जनपदों में कालाबाजारी जमाखोरी करने वाले के विरुद्ध हुई छापेमारी की कार्यवाही की डायरी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं जाने के भी निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने मंडल के जनपदों में डेंगू की रोकथाम के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई का व्यापक अभियान चलाएं जाने, निरंतर फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डेंगू के प्रभावी रोकथाम के लिए एक अभियान के रूप में कार्रवाई की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य, नगर विकास तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय रखा जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही की दशा में संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के भी कार्रवाई हो। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन केके सिंह, डीसी फूड व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।