दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयासों की डीएम ने की सराहना
संवाददाता
गोण्डा। सुप्रसिद्ध कवि नागार्जुन द्वारा रचित ऐतिहासिक पंक्तियों ‘‘फटी भीत है छत चूती है, आले पर बिस्तुइया नाचे। बरसा कर बेबस बच्चों पर मिनट-मिनट में पाँच तमाचे। इसी तरह से दुखरन मास्टर गढ़ता है आदम के साँचे‘‘ को सुनाते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने विशिष्ट छात्रों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से किए शानदार प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। ब्लाक संसांधन केन्द्र कर्नलगंज में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समेकित शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के तहत 231 दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए। सहायक उपकरण कार्यक्रम का शुभाम्भ डीएम ने बतौर मुख्य अतिथि किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त डीएम ने दिव्यांग बच्चों का स्वयं माला पहनाकर स्वागत किया तथा कहा कि सम्मान के असली हकदार ये दिव्यांग बच्चे हैं। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानुपर के सहयोग से आयोजित सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट श्रेणी के 231 बच्चों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण प्रदान किये गए जिसमें 11 ट्राई साइकिल, 34 व्हीलचेयर, 04 बैसाखी, 06 सीपी चेयर, 67 एमएसआईडी किट, 76 श्रवण यंत्र, 08 ब्रेलकिट, 06 फोल्डिंग केन, 02 स्मार्ट केन, 12 रोलेटर, 02 एल्बोक्रच, 02 ब्रेल स्लेट तथा 01 एडीएल किट दिए गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन्हें हीनभावना से ग्रसित न होने दें बल्कि सामान्य बच्चों की तरह ही उन्हें बराबरी का दर्जा दें। उन्होंने कहा कि जिले के हलधरमऊ ब्लाक के तीन दिव्यांग बच्चों नें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है तथा यह सिद्ध कर दिया है कि दिव्यांगता उनके लिए अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है और वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने स्पेशल एजूकेटर्स को निर्देश दिए कि वे लोग और अधिक परिश्रम करें तथा यह सुनिश्चित करें कोई भी दिव्यांग बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पावे। जिलाधिकारी ने मण्डल स्तर पर दिव्यांगों के लिए माध्यमिक शिक्षा स्तर का आवासीय विद्यालय बनाए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांग बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार मेडिकल चेकअप कराते रहें तथा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व पर चेकअप कराते रहें। उपजिलाधिकारी कर्नलगंज शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि दिव्यांगता के कारण ये बच्चे अपना विजन और लक्ष्य निर्धारित नहीं पाते हैं। इसलिए हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है ऐसे बच्चों को हर प्रकार का सहयोग करें। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 06-14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया गया है। इसी योजना के तहत वर्तमान में जिले में 6107 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत हैं जिन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत पौधे व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया तथा स्कूल की छात्राओं ने मिशन शक्ति से सम्बन्धित सुन्दर नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम के उपरान्त डीएम ने बीआरसी परिसर में ही पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह ने किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, जिला समन्वयक एमडीएम गणेश गुप्ता, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डा. अरुण सिंह, एलिम्को से डा. नीरज कुमार वर्मा व डा. मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
क्या आप श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य बनना चाहते हैं?
मित्रों, सादर नमस्कार!
जैसा कि आप अवगत हैं कि इन दिनों देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध जिला इकाई गोण्डा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रचलित है। पत्रकारों के इस विशिष्ट समूह को मुख्यालय के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन व सहयोग प्राप्त है। संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा जानकी शरण द्विवेदी (9452137310) के संयोजन में एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें उमा नाथ तिवारी (7398483009) व राज कुमार सिंह (8318482987) शामिल हैं। सदस्यता अभियान शुरू है। यूनियन के अनेक वरिष्ठ साथियों के पास संगठन का फार्म उपलब्ध है। जिन पत्रकार मित्रों को हमारे संगठन की सदस्यता लेनी है, वे सदस्यता फार्म को पूर्ण रूप से भरकर पासपोर्ट आकार की एक फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ 400 रुपए जमा करके सदस्य बन सकते हैं। होली से पूर्व नई कार्यसमिति के गठन का प्रयास है। शर्त यह है कि इच्छुक व्यक्ति किसी समाचार पत्र, चैनल अथवा पोर्टल से सक्रिय रूप से जुड़ा हो। हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भावी संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने और उन्हें सम्मान दिलाने में सफल होगा। यहां यह बता देना समीचीन होगा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी मल्लिकार्जुनैया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय जी हैं। मल्लिकार्जुनैया जी का कन्नड़ पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह कनार्टक राज्य से हैं। हेमंत जी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और सम्प्रति राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हैं। परमांनद जी देश की राजधानी दिल्ली के निवासी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जो हमेशा न्यायालय में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते रहते हैं।
