Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:डीएम ने कोरोना संकट से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांगा...

Gonda News:डीएम ने कोरोना संकट से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांगा सहयोग

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों तथा नगर निकायों के अध्यक्षों से सहयोग की अपील की है। जिलाधिकारी ने अर्धशासकीय पत्र जारी कर सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक कटरा बावन सिंह, मनकापुर रमापति शास्त्री, सदर प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विनय द्विवेदी, गौरा प्रभात वर्मा, तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, कर्नलगंज कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया तथा नगर पालिकाध्यक्ष गोण्डा उज्मा राशिद, नवाबगंज सत्येन्द्र सिंह सहित सभी नगर निकायों के अध्यक्षों से कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में सहयोग की अपील की है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर से सामान्य जनजीवन के लिए उत्पन्न संत्रास की स्थिति से निपटने तथा संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में दिनोदिन हो रही बढोत्तरी के कारण चिकित्सालयों पर पड़ रहे अत्यधिक दबाव के बावजूद मरीजों को हर सम्भव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए शासन के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बावजूद इसके कोविड जैसी महामारी के फलस्वरूप जिला प्रशासन के समक्ष जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं उनका सफलतापूर्वक मुकाबला करना तथा जनपद के प्रत्येक नागरिक के जीवन व जीविका को बचाने में आपका सक्रिय सहयोग अपरिहार्य महसूस हो रहा है।
जिलाधिकारी ने आग्रह किया है कि अपने स्तर से क्षेत्रीय निवासियो को परिवार व आस पड़ोस को संक्रमण से बचाये रखने हेतु शासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल (यथा मास्क का उपयोग, हैण्ड वाशिंग तथा भीड़-भाड़ से दूरी बनाये रखने अपरिहार्य स्थिति में ही घर से बाहर जाने, आदि) का पालन करने, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने तथा आधिकारिक तौर पर दी गयी सूचनाओं पर ही विश्वास करने के लिए प्रेरित करते रहें।
उन्होंने यह भी कहा है कि आप अवगत हैं कि जन-सामान्य को कोविड महामारी से सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में टीकाकरण अभियान तेजी से संचालित हो रहा है। आगामी माह मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। अतः इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने में भी आपका सहयोग निवेदित है। आपके सक्रिय सहयोग से जनपद को कोविड संकट से शीघ्रातिशीघ्र निजात मिलेगी तथा समाज में व्याप्त भय, बेचैनी व बेबसी की स्थिति से छुटकारा मिलेगा एवं सरकार के प्रति आमजन में विश्वास की भावना बलवती होगी। जिलाधिकारी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि स्वयं व अपने परिजनों को कोविड संक्रमण से बचाए रखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के जीवन व जीविका को सुरक्षित व संरक्षित बनाए रखने में आप अपने पूरे प्राण-पण, मनोयोग व समर्पण से अपने कुशल नेतृत्व में इस महामारी से निजात दिलाएंगे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular