संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से बात कर उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जेल में निरुद्ध कैदियों को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई सहित कौशल विकास मिशन के सहयोग से अन्य रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाएं। इसके साथ डीएम ने कैदियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग की कक्षाएं भी चलवाने के निर्देश दिए। डीएम ने जेल परिसर में विधिवत साफ-सफाई सुनिश्चित कराने एवं जेल मैनुअल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। कैदियों के बारे में जानकारी लेने पर जेल अधीक्षक ने डीएम को अवगत कराया कि वर्तमान में जिला कारागार में दोष सिद्ध 231, विचाराधीन 718, एनएसए के तहत निरुद्ध पांच, अस्पताल में भर्ती 13, तथा अस्थाई जेल में दोष सिद्ध 05 और विचाराधीन 60 कैदियों सहित कुल 1032 कैदी निरुद्ध हैं। औचक निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, एसडीएम कर्नलगंज ज्ञान चंद गुप्ता, एसडीएम मनकापुर हीरालाल यादव, अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव व महेंद्र कुमार, परवीक्षाधीन उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, ओएसडी शिवराज शुक्ल, पीआरओ राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
यह भी पढें : आरक्षण फार्मूले के चार प्रस्ताव तैयार, अभी नहीं होगा सार्वजनिक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
