Gonda News:डीआइजी को सौंपा गया काढ़ा, मास्क व सेनिटाइजर

संवाददाता

गोण्डा। वैश्विक महामारी कोविड 19 के बचाव हेतु आयुष विभाग के तत्वाधान में बुधवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश सिंह, योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल के योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए आयुष काढ़ा, सेनेटाइजर व मास्क देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह को प्रदान किया गया। शिविर कार्यालय में नियमित रूप से संचालित होने वाले योग शिविर में आने वाले पुलिस कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव हेतु जानकारी देते हुए आयुष काढ़ा, मास्क व सेनेंटाइजर प्रदान कर कोविड-19 से बचाव हेतु विस्तार से बताया गया। शिविर कार्यालय में आने वाले आम जनमानस को कोविड-19 से बचाव हेतु, योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी द्वारा जानकारी देते हुए मास्क व सेनेंटाइजर वितरित कर इम्यून सिस्टम को बढा़ने हेतु आयुष काढा़ को अपनी दिनचर्या में शामिल करने व नियमित योग के आसनों का अभ्यास करने की सलाह दी गयी। वितरण के दौरान शिविर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!