Gonda News:डीआइजी, एसपी ने साइकिल से किया पुलिस लाइंस से निरीक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से रिज़र्व पुलिस लाइन के आवासीय परिसर समेत परेड मैदान आदि का साइकिल से निरीक्षण किया गया। डीआईजी द्वारा पुलिस लाइन स्थित आवासों एवं नालियों की सफाई व जल निकासी व्यवस्था की आकस्मिक जांच करते हुए आवासों एवं नालियों की सफाई करने, उचित जल निकासी प्रबंधन एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाइन की वाटर सप्लाई, पानी टंकी की सफाई, आवासों के रंग-रोगन एवं पुलिस लाइन स्थित चिल्ड्रन पार्क की साफ सफाई व रंगाई कराने के निर्देश दिए गए। डीआईजी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवारों को साफ-सफाई रखने, गंदगी न फैलाने हेतु डोर टू डोर जाकर सभी को सूचित एवं जागरूक करने एवं पुलिस लाइन का साप्ताहिक निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात परेड ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए मैदान की साफ-सफाई पर नाराजगी जताते हुए मैदान को साफ-स्वच्छ रखने एवं मैदान में अनधिकृत प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिए गए।