Gonda News:जेई की गिरफ्तारी व निलंबन पर अड़े बिजली कर्मी, किया प्रदर्शन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार करके मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। परसपुर के अवर अभियंता की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। संघ के नेता सतीश गुप्ता ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र परसपुर पर तैनात लाइनमैन राधेश्याम गुप्ता के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। बहराइच के जिलाध्यक्ष जयराज राजपूत ने कहा कि कर्मचारी को मारने का अधिकार किसी को नहीं है। न्याय नहीं मिलने तक कैश काउंटर, विद्युत विच्छेदन व कोविड-19 एकमुश्त सरचार्ज समाधान योजना का कार्य नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रभावी कार्रवाई होने तक आंदोलन किया जाएगा। जिला सचिव नरेंद्र मिश्र ने कहा कि पुलिस ने जेई पर एफआइआर किया है। आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने जेई की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग की है। धरना प्रदर्शन का क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने अध्यक्षता की। मुख्य संरक्षक पीडी त्रिवेदी ने कहा कि निलंबन नहीं किया गया तो मध्यांचल स्तर पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा। नीरज तिवारी, राकेश गुप्ता, नादिर, परमानंद पांडेय, रामदेव, राम कृपाल यादव, अध्या तिवारी व राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे। वहीं, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के क्षेत्रीय सचिव रामा जी व जिलाध्यक्ष आरएम वर्मा ने एक्सईएन द्वितीय से मुलाकात की। उनको स्थिति से अवगत कराया। क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि यह दो लोगों के बीच का विवाद है। इसे अनावश्यक तूल दिया जा रहा है। यह ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें : मौजूदा ग्राम प्रधानों को झटका : 25 दिसंबर की रात से खाता संचालन पर रोक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com