Gonda News:जिले में बढ़ाई जाएगी एण्टी रोमियो टीम की सक्रियता

महिला अपराधों पर नियंत्रण को लेकर एसपी ने बुलाई बैठक

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मिशन शक्ति की शुरुआत होने के साथ ही महिला अपराधों को लेकर जिला पुलिस की कसरत तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त एंटी रोमियो प्रभारी व महिला थाने की महिला कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने व विवेचना में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश दिए। एसपी ने महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध की घटनाएं अत्यंत निंदनीय है। इस प्रकार घटित होने वाली घटनाओं से जहां समाज में असुरक्षा की भावना जागृत होती है, तो वहीं पुलिस की गरिमा एवं सकारात्मक छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति चलाया जा रहा है, जिसका प्रथम चरण शारदीय नवरात्रि से 25 अक्टूबर तक की अवधि में विशेष रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे चौराहों, बाजारों, मॉल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, इत्यादि में महिलाओं व छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी अभद्रता अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणी इत्यादि की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कार्रवाई किया जाना है।
एसपी ने कहा कि ग्राम स्तर तक थाने की पुलिस को सक्रिय किया जाए। उपद्रवी एवं दिग्भ्रमित युवाओं को चिन्हित कर समाज में उन्मुख किया जाए। क्राइम मैपिंग से चिन्हित कर अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। प्रत्येक थानों पर कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को सशक्त किया जाए। सभी थानों में गठित एण्टी रोमियो स्क्वायड में नियुक्त महिला पुलिसकर्मी सादे वस्त्रों में और प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान के आसपास मॉल बाजार और वे स्थान जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं का अधिकतर आवागमन होता है को भौतिक रूप से चिन्हित कर वहां शोहदों/मनचलों को पकड़ा जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आबादी से दूर स्थित बालिकाओं के स्कूल, कोचिंग संस्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा सतर्क नजर रखी जाए। एंटी रोमियो स्क्वायड के द्वारा मनचलों को पकड़ते वक्त उनके फोटो/वीडियोग्राफी की जाए। फोटो गैलरी को सुरक्षित रखा जाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले महिलाओं की असुरक्षा का कारण बनते हैं। अतः ऐसे स्थानों पर अभियान के दौरान सतर्कता रखी जाए। प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क संचालित है जो एक सुंदर पहल है। इसे और प्रभावी बनाया जाए। बनाने के साथ-साथ मिशन शक्ति को पूर्णरूप से सफल बनाने हेतु एंटी रोमियो स्क्वाड का सक्रियता से प्रयोग किया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मी कांत गौतम समेत जनपद के समस्त एंटी रोमियो प्रभारी व महिला थाने की महिला कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!